उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शारदा देवी हत्याकांड: घर बनाने की चाहत में भतीजी ने बटाईदार के साथ मिलकर की थी हत्या - unnao latest news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में वृद्ध महिला शारदा देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मृतका की भतीजी और बटाईदार युवक को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 6:32 PM IST

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह

उन्नाव:जनपद के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव की रहने वाली एक वृद्ध महिला का शव गांव के बाहर उसके घर में मिला था. जिसमें पुलिस पिछले 6 माह से धूल फांक रही थी. लेकिन आज उसे सफलता मिली और हत्या करने वाली मृतक महिला की भतीजी और बटाईदार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में दाखिल करने के पश्चात जेल भेज दिया है.

उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मऊ गांव में 8 अक्टूबर को गांव के बाहर बने घर में शारदा देवी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ दीक्षित जिनकी उम्र लगभग 64 वर्ष थी. उनका शव संदिग्ध अवस्था में रक्त रंजित हाल में उनके ही घर में पाया गया था, जिसमें पुलिस पिछले 6 माह से घटना का खुलासा करने में विफल थी. लेकिन आज यानी की शुक्रवार को सोहरामऊ थाना की पुलिस बसवा टीम द्वारा घटना का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने बीकामऊ गांव की ही रहने वाली अनीता पत्नी योगेश और संतलाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अनीता जो मृतका की भतीजी थी और संतलाल मृतका का बटाईदार था. मृतका की भतीजी अनीता और मृतका का बटाईदार संतलाल दोनों ने जमीन के लालच में शारदा को मारने की योजना बनाई और समय पाकर शारदा को उनके ही घर में भतीजी अनीता और बटाईदार संतलाल ने चाकू और सिलबट्टे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने अनीता और संतलाल की निशानदेही पर सिलबट्टा और चाकू को बरामद कर दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-सड़क पर तड़प रहे घायल को देखकर राजा भैया ने रुकवाया काफिला, निजी वाहन से भेजा अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details