उन्नाव:बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन के टोल के पास उन्नाव हरदोई मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक वैन और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई और वैन सवार सभी लोग उसी में फंसकर जिंदा जल गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी शवों निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रविवार देर शाम उन्नाव के बांगरमऊ के पास स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के टोल के पास उन्नाव-हरदोई रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में वैन सवार सभी 7 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद वैन के दरवाजे पूरी तरह से जाम हो गए, जिससे अवशेष निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वैन के गेट न खुलने पर पुलिस ने वैन काटकर सभी अवशेष बाहर निकाले.
ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार