उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता मामले में सपा एमएलसी सुनील साजन ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्नाव रेप पीड़िता को बिहार थाना क्षेत्र में जिंदा जलाने के मामले में क्षेत्र के विधायक पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा है. यह आरोप सपा एमएलसी सुनील साजन ने लगाया है.

etv bharat
ईटीवी भारत से बातचती करते सपा एमएलसी सुनील साजन.

By

Published : Dec 6, 2019, 9:12 PM IST

उन्नाव: दिल्ली में गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पीड़िता के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन और अन्य कार्यकर्ताओ ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की. उन्नाव रेप पीड़िता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते सपा एमएलसी.

इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सपा एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि आरोपियों को भाजपा के एक बड़ा नेता, जो सरकार में हैं और क्षेत्रीय विधायक हैं का लगातार संरक्षण मिल रहा है. इसी वजह से रेप के आरोपियों पर पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की और यह दर्दनाक घटना हो गई.

सपा कार्यकर्ताओं ने जलाई कैंडल.

सुनील साजन ने कहा कि हैदराबाद से लेकर उन्नाव तक पूरे देश में कही भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह हैदराबाद में आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया, आज पूरा देश हैवानियत के लिए उसी तरह का इंसाफ चाह रहा है.

प्रदेश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
यही नहीं, सुनील साजन ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा था, क्योंकि सरकार को डर था कि उनकी पोल न खुल जाए और आज जब हम पीड़ित के पिता से मिले तो पता चला योगी सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर बैठा और क्षेत्रीय विधायक के दबाव में पुलिस रेप के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही थी. लगातार उस भाजपा नेता द्वारा आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा था. इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और ये दिल दहला देने वाली घटना हो गई. सुनील साजन ने कहा कि पीड़िता के पिता भी हैदराबाद की तरह ही इंसाफ चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता की भाभी ने कहा, हैदराबाद पुलिस जैसा न्याय चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details