उन्नाव: पूरे देश में भूजल संरक्षण को लेकर गोष्ठियां हो रही हैं, जिनमें विद्वान अपने विचार भूजल संरक्षण को लेकर रखते हैं. इसी को लेकर उन्नाव के नवाबगंज पक्षी विहार में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भूजल संरक्षण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया है. यह गोष्ठी 21 मार्च को होगी. वहीं इस गोष्ठी में पूरे देश से विद्वान जुड़ेंगे. यह जानकारी बुधवार को नवाबगंज पक्षी विहार में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण दीक्षित ने दी.
जल संरक्षण को लेकर होगी गोष्ठी
उत्तर प्रदेश संवैधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान की क्षेत्रीय शाखा द्वारा जल का महत्व एवं समाधान के संबंध में उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा वर्ष में एक बार गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जबकि इस गोष्ठी में एक-एक विद्वान लोगों के अलावा विधान परिषद एवं विधायकों को भी अपनी-अपनी बात रखने हेतु बुलाया जाता है. गोष्ठी में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाती है. बुधवार शाम विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आगामी 21 मार्च को पक्षी विहार में जल के महत्व, समस्या एवं समाधान विषय पर होने वाली चर्चा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए इन बातों को व्यक्त किया.