उन्नाव: लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक पर 2021 में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है. हाईस्पीड ट्रेनों के लिए रेल ट्रैक की स्पीड क्षमता 110 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे के अनुरूप तैयार की जा रही है. ट्रैक अपडेट करने के साथ ही स्टेशन को भी अपग्रेड किया जा रहा है.
उन्नाव से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार होगी 160 के पार - gm inspects unnao railway station
लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक पर अगले साल तक सेमी हाईस्पीड ट्रेनें दौड़ेंगी. इनकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटे तक होगी. इसके लिए इस रूट का ट्रैक अपग्रेड किया जाना है.
जीएम नॉर्दर्न रेलवे ने रेल ट्रैक का इंजीनियरिंग टीम के साथ सघन निरीक्षण कर तैयारियों को देखा. वहीं जीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकल ट्रेनों के संचालन पर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. लखनऊ-कानपुर रेल ट्रैक की स्पीड को 160 किलोमीटर प्रति घंटा किए जाने का काम अब अंतिम चरण में आ चुका है.
160 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें
मुंबई और दिल्ली रूट को जोड़ने के लिहाज से लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग काफी अहम रेलमार्ग है. मौजूदा समय में इस रेल ट्रैक पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड क्षमता है. लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन की हरी झंडी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए रेल मार्ग की रेल पटरियों को बदला जा रहा है.