उन्नाव: जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. चुनाव में मतदान कर्मियों के चयन प्रक्रिया का काम तेजी से चल रहा है. चुनाव आयोग द्वारा दिये गए साफ्टवेयर में कर्मचारियों की डाटा फीडिंग चल रही है. उन्नाव प्रशासन के अनुसार मतदान के लिए जरूरी कर्मचारियों की संख्या उनके पास पर्याप्त है.
उन्नाव: मतदान कर्मियों की चयन प्रक्रिया शुरू, 12 हजार कर्मी कराएंगे चुनाव - लोकसभा चुनाव की तैयारी
उन्नाव में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की चयन प्रक्रिया का काम लगभग पूरा हो चुका है. चुनाव प्रक्रिया के लिए 12000 कर्मियों की आवश्यकता होगी. जबकि उन्नाव में 27000 कर्मी हैं.
उन्नाव में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों की चयन प्रक्रिया का काम लगभग पूरा हो चुका है. चुनाव प्रक्रिया के नोडल अधिकारी बीएन यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गए साफ्टवेयर में मतदान कर्मियों की डाटा फीडिंग का काम चल रहा है. लगभग 2 दिनों में ये खत्म भी हो जाएगा.
वहीं चुनाव प्रक्रिया के लिए 12000 कर्मियों की आवश्यकता होगी. अधिकारियों की माने तो उन्नाव में 27000 कर्मी हैं. लिहाजा उनके पास पर्याप्त कर्मचारी हैं. वही अगर मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की बात करें तो चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद ही कर्मचारियों के प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करके उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा.