उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव HP गैस प्लांट हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे IG और SDRF की टीम - हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस प्लांट में अचानक आग लग गई

यूपी के उन्नाव जिले में गुरुवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस प्लांट में अचानक आग लग गई. भीषण आग को देखते हुए लखनऊ से एसडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम प्लांट पर पहुंच गई है. एयरफोर्स की फायर गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हुई हैं.

एसडीआरएप की टीम उन्नाव में गैस प्लांट पर पहुंची.

By

Published : Sep 12, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 4:06 PM IST

उन्नाव: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एसडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस प्लांट पर पहुंच गई है. रेस्क्यू के लिए लखनऊ से इस टीम को बुलाया गया था. वहीं कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत भी मौके पर पहुंच गए हैं.

एसडीआरएफ की टीम गैस प्लांट पर पहुंची.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि दही चौकी इंडस्ट्रियल इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हिन्दुतान पेट्रोलियम के गैस प्लांट में लीकेज होने से अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

ये भी पढ़े: उन्नाव: गैस प्लांट में आग लगने से रेल सेवाएं हुई पूरी तरह ठप, कई ट्रेनें रोकी गईं

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने फौरन प्लांट को खाली कराया. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. वहीं रेल सेवाएं भी जनपद में पूरी तरह से ठप हो गई हैं.

Last Updated : Sep 12, 2019, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details