उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: घटतौली के आरोप में एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

उन्नाव में राशन कार्ड धारकों की शिकायत पर एसडीएम ने कोटेदारों की दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में धारक से अधिक रुपये लेने और सामान कम देने के आरोप में एक कोटेदार पकड़ा गया.

घटतौली के आरोप में एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज.
घटतौली के आरोप में एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ किया मुकदमा. दर्ज

By

Published : Apr 4, 2020, 10:06 PM IST

उन्नाव: कोटेदारों की कालाबाजारी पर डीएम की टीम सख्त निगरानी कर रही है. शनिवार को एक कोटेदार राशन कार्ड धारकों से घटतौली के आरोप में पकड़ा गया. डीएम की संस्तुति पर एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.

कोरोना महामारी कंट्रोल रूम में राशन कार्ड धारकों की लगातार शिकायतें आ रही हैं कि सरकारी राशन कोटेदारों सामान से अधिक रुपये ले रहे हैं. जिस पर डीएम ने सभी एसडीएम को राशन कालाबाजारी रोकने के सख्त निर्देश दिए.

शिकायत पर एसडीएम पुरवा राजेश चौरसिया ने 10 सदस्यीय टीम के साथ तहसील में कई सरकारी राशन वितरण दुकानों पर औचक छापेमारी की. जांच में मौरावां कोटेदार प्रशांत अवस्थी के यहां कॉर्ड धारकों से अधिक रुपये लिए जाने के साथ ही राशन कम दिया जाना पकड़ा गया.

एसडीएम ने कोटेदार को फटकार लगाते हुए मामले की रिपोर्ट डीएम रवींन्द्र कुमार को भेजी. डीएम ने घटतौली पर कोटेदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की है. डीएम की रिपोर्ट पर एसडीएम ने कोटेदार प्रशान्त अवस्थी के खिलाफ मौरावां थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details