उन्नाव:जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक जनसभा की. यह जनसभा बांगरमऊ के शांति मोहन राइस मिल मैदान में हुई. इस जनसभा में सतीश चंद्र मिश्रा ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर तंज कसा. वहीं जनसभा में शामिल हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने प्रत्याशी महेश पाल के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
सतीश चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के शासन काल के समय को याद दिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तब लोगों को डराया जाता था, धमकाया जाता था, उनकी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया जाता था. यहां तक कि जो व्यक्ति उनके खिलाफ बोलता था, उसे मारवाड़ी दिया जाता था, वहीं जब मायावती की सरकार थी तब 5 साल गुंडा माफिया जेल में रहे. कोई भी माफिया किसी को परेशान करने की हिमायत भी नहीं कर सका.
सतीश चंद्र मिश्रा ने सवाल पूछते हुए कहा कि 6 सालों में किसी के खाते में 15लाख रुपए आए क्या? उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया गर्दी हो रही है. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सपा सरकार में भी माफिया राज था. उन्होंने विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा सरकार में सैफई और अब की सरकार को गोरखपुर दिखाई दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए चुनाव के समय वोटरों को बरगलाने और उनका वोट लेने का भी आरोप लगाया.