उन्नाव: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्नाव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में हाथी और साइकिल वाले गांव में नहीं घुस पाएंगे. अगर कोशिश भी किए तो हमारे समाज के लोग लाठी डंडा लिए हिसाब मांगने को बैठे हैं. दरअसल, संजय निषाद शनिवार को एमएलसी बनने के बाद उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के बिल्लौहर मार्ग के निकट जगतनगर में आयोजित पार्टी की जनसभा को संबोधित करने के दौरान उक्त बयान दिए. खैर, वे यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने निषाद समाज के साथ केवल छालावा किया है.
ऐसे में अबकी चुनाव में हाथी और साइकिल वाले गांव में घुस नहीं पाएंगे. हमारे समाज के लोग लाठी डंडा लिए बैठे हैं. इस बार पूरा हिसाब लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जिले की सभी सीटों पर निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन को जीताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार एक भी सीट दूसरी पार्टी को नहीं जाना चाहिए.