उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद आज दोनों लड़कियों का अंतिम संस्कार घटनास्थल के पास ही उनके खेत में कर दिया गया. वहीं पीड़ित परिवार से मिलने आने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल को गांव में नहीं आने नहीं दिया जा रहा है, जिससे राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में रोष है.
उन्नाव कांड: गांव जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका - unnao police
उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने बीच रास्ते में ही रोक दिया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन उन्हें पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दे रहा है.
असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने आईं महिला सपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उन्हें अनुमति दी है, लेकिन गांव में मौजूद पुलिस-प्रशासन के लोग हम लोगों को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दे रहे हैं. अगर पुलिस-प्रशासन हम लोगों को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने देगा तो हम इनका दुख दर्द कैसे समझ पाएंगे.
महिला सपा कार्यकर्ता से बताया कि यहां हम लोगों के साथ धक्का-मुक्की की जा रही है. यहां मौजूद प्रशासन का यह रवैया ठीक नहीं है. वहीं दबी जुबान ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक विधायक के आदमी हैं, जो बाहर से आने वाले लोगों को मिलने नहीं दे रहे हैं.