उन्नावः जिले के माखी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी. इस दौरान युवक का शरीर 60% झुलस गया था. युवक ने भारतीय जनता पार्टी से विधायक बम्बालाल दिवाकर पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हीं के चलते उसने आज आत्मदाह का प्रयास किया है. अब इस घटना को लेकर सियासत गरमा गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर मामले को लेकर निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है. दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी. उसे जनता का दुख न दिखाई देता है और न सुनाई." पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट के बाद से आत्मदाह के इस मामले में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है.