उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सपा नेता ने सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, गिरफ्तार - उन्नाव न्यूज

दूरदर्शन पर 33 साल बाद दोबारा रामायण सीरियल दिखाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश में उन्नाव के रहने समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजन पोस्ट किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

उन्नाव समाचार
गिरफ्तार सपा कार्यकर्ता सैफ समाजवादी

By

Published : Apr 1, 2020, 8:06 PM IST

उन्नाव:लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 33 साल बाद दोबारा रामायण सीरियल दिखाए जाने को लेकर जिले के रहने वाले एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद हरकत में आयी सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई. साथ पुुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सैफ समाजवादी का फेस बुक अकाउंट

गिरफ्तार आरोपी सैफ सदर कोतवाली क्षेत्र के गदियाना मोहल्ले का रहने वाला है. सैफ के समाजवादी पार्टी के नेताओं से करीबी संबंध बताए जा रहे हैं और अपने फेसबुक प्रोफाइल में भी अपना 'सैफ समाजवादी' लिखा है. आरोपी युवक की सपा नेताओं के साथ कई फोटो भी सामने आयी है.

एफआई आर की कॉपी

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 295 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

एफआई आर की कॉपी

''विवादित पोस्ट डालने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.''

विनोद कुमार पांडेय, एडिश्नल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details