उन्नाव:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर मैनपुरी से निकली समाजवादी पार्टी की गांधी पदयात्रा शुक्रवार उन्नाव पहुंची. यहां पदयात्रा का सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यात्रा का मकसद लोगों को अहिंसा के मार्ग पर चलने का रास्ता बताना है. यह पदयात्रा कई जिलों के यात्रा के बाद उन्नाव पहुंची है.
- शुक्रवार को उन्नाव के महाबलि गेस्ट हाउस में पदयात्रा के कार्यकर्ताओं का रात्रि प्रवास होगा.
- शनिवार की सुबह यात्रा उन्नाव के अजगैन क्षेत्र के लिए रवाना होगी.
- पदयात्रा शनिवार को बैसवारा में रात्रि प्रवास के बाद रविवार सुबह सोहरामऊ होते हुए लखनऊ पहुंचेगी.