उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दुष्कर्म पीड़िता के पिता से मिला, दिया एक लाख की आर्थिक सहायता - unnao live news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता के साथ हुए बर्बरता के बाद समाजवादी पार्टी का जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज पीड़िता के घर पहुंचा. वहां पहुंचकर पिता से मुलाकात की और एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

etv bharat
सपा पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रेप पीड़िता के पिता से मिला.

By

Published : Dec 14, 2019, 8:07 AM IST

उन्नाव:पीड़िता को जिंदा जलाए जाने के मामले में आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के घर पहुंचा. पीड़िता के पिता और परिजनों से मुलाकात की और एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सुनील साजन, उदय राज यादव, सुधीर रावत, बदलू खान, मनीषा दीपक सहित समाजवादी पार्टी के स्थानी नेता मौजूद रहे.

सपा पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रेप पीड़िता के पिता से मिला.

बेटियों को बचाने में अक्षम साबित हो रही है सरकार
एमएलसी सुनील साजन उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार बलात्कारियों का संरक्षण करने वाली सरकार है. यह सरकार कानून व्यवस्था के मामले में असफल साबित हो रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान कहीं भी सार्थकता नहीं दिखा पा रहा है, और तो और केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमारे देश की बेटियों को बचाने में अक्षम साबित हो रही है.

आरोपियों का सहयोग करती है योगी सरकार
सपा नेता ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म करने वाले आरोपियों का सहयोग योगी सरकार करती है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. एमएलसी सुनील साजन सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा और सभी परिजनों को सुरक्षा प्रदान कराने की अपील की, जिसके लिए उन्होंने एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा.

उन्होंने कहा कि यदि योगी सरकार पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा नहीं देती है तो जब हमारी सरकार आएगी तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे नेता अखिलेश जी के द्वारा पीड़ित परिवार को यह धनराशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव रेप पीड़िता की भाभी ने कहा, हैदराबाद पुलिस जैसा न्याय चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details