उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में बोले साक्षी महाराज, अनुपात के अनुसार होने चाहिए कब्रिस्तान - बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार

यूपी के उन्नाव जिले में हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में साक्षी महाराज ने नुक्कड़ सभा की, जहां उन्होंने कब्रिस्तान-श्मशान को लेकर बयान दिया.

कब्रिस्तान श्मशान को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बयान
कब्रिस्तान श्मशान को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बयान

By

Published : Oct 26, 2020, 11:53 AM IST

उन्नाव:राजनीतिक गलियारों में अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने उपचुनाव में श्रीकांत कटियार के पक्ष में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कब्रिस्तान-श्मशान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कब्रिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अनुपात के अनुसार होने चाहिए.

कब्रिस्तान श्मशान को लेकर साक्षी महाराज ने दिया बयान.


तीन नवंबर को बांगरमऊ सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिसको लेकर राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के समर्थन में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने नुक्कड़ सभा की.

सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर कब्रिस्तान और श्मशान को लेकर विवादित बयान दिया है. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अनुपात के हिसाब से कब्रिस्तान और श्मशान होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details