उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा-मौलवियों ने कलमा पढ़-पढ़कर मरवाए 40 लाख मुसलमान - उन्नाव समाचार

उन्नाव पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब तक 40 लाख मुस्लिमों का कत्ल मौलवियों ने कलमा पढ़-पढ़कर करवाया है.

सांसद साक्षी महाराज.
सांसद साक्षी महाराज.

By

Published : Sep 1, 2021, 10:24 PM IST

उन्नावःभारतीय जनता पार्टी से सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए हैं. दरअसल, सिकंदरपुर सरोसी के जंगे नगर चौराहे पर सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा मंगलवार शाम को आयोजित श्रीकृष्ण महोत्सव में सांसद साक्षी महाराज ने विवादित बयान दिया. सांसद साक्षी महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब तक 40 लाख मुस्लिमों का कत्ल किया जा चुका है. इन मुस्लिमों को आरएसएस या बजरंग दल वाले नहीं, बल्कि कलमा पढ़-पढ़कर मौलवियों ने मरवाए हैं.

सांसद साक्षी महाराज.

इसे भी पढ़ें-जबतक केंद्र में मोदी जी व यूपी में योगी जी हैं, बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता: साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने कहा कि जो ताजिया निकलते हैं, उसमें कहा जाता है कि हाय हुसैन हम ना हुए, हाय हुसैन हम न हुए. इनमें हुसैन को मारने वाला कौन था. हुसैन का कत्ल तो कर्बला की धरती पर कुरान की आयतें पढ़-पढ़ कर किया गया था. साक्षी महाराज ने कहा कि यह जो लोग तालिबानी सोच के हैं धरती के दुश्मन हैं. सांसद ने कहा कि यह जो अफगानिस्तान से भगा दिए गए तो भारत आ गए. भगवान ऐसा ना करें कि यदि भारत से भगा दिए गए तो समुद्र में डूब कर मरने के अलावा कोई जगह नहीं है. इसलिए हमारा देश स्वतंत्र रहे आजाद रहे, इसके लिए आवश्यक है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री और देश के मोदी प्रधानमंत्री रहे. सांसद ने कहा कि प्रदेश में योगी मुख्यमंत्री और देश में मोदी प्रधानमंत्री बने रहे, यह तभी संभव होगा जब आप सभी लोग पंकज गुप्ता को वोट देकर जीता कर लखनऊ भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details