उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साक्षी महाराज के फिर बिगड़े बोल, अब ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

unnao
ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : Jan 17, 2021, 10:15 PM IST

उन्नावःविवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक फिर मर्यादाओं को तार-तार किया है. बीजेपी सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे पहले भी साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. इस दौरान साक्षी महाराज ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा.

ओवैसी पर साक्षी महाराज के बिगड़े बोल

ओवैसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
उन्नाव से बीजेपी सांसद बिगड़े बोल के लिए पहचान रखने वाले साक्षी महाराज जानकी कुंड परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए ओवैसी को लेकर उन्होंने विवादित बयान दिया. साक्षी महाराज के इस बयान के कुछ घंटे बाद राजनीतिक गलियारों में आलोचना भी शुरू हो गई है. साक्षी महाराज यही नहीं रुके. उन्होंने कहा-

अयोध्या में कौन मंदिर बनाएगा, वो खून की नदियां बहा रहे थे. कहीं खून का कतरा भी गिरा क्या

साक्षी महाराज ने कहा कि वह इसके लिए सुप्रीम कोर्ट, मोदी जी, अमित शाह का अभिनंदन करते हैं. साक्षी महाराज ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने अयोध्या का बैरियर क्रॉस करने से रोका था.

अखिलेश यादव पर कसा तंज
साक्षी महाराज ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा अखिलेश के मन में कुछ और है, और मजबूरी कुछ और. साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव को रामलला के दर्शन कर अपने, परिवार और पिता के किए गए पाप की माफी मांगने की सलाह दी है.

वैक्सीन पर बोले साक्षी
साक्षी महाराज ने वैक्सीन पर हो रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं, जो उसी साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टैंडिंग कमेटी का मेंबर हैं, जिसके चैयरमैन कांग्रेस के कद्दावर नेता जयराम रमेश हैं. उन्होंने कहा वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत की, जिसमें जयराम रमेश की भूमिका थी. जब वैक्सीन बनकर तैयार हो गई, तब वैज्ञानिकों का अभिनंदन होना चाहिए. लेकिन जिनकी राजनीतिक मिट्टी खिसक गई है, वो लोग वैक्सीन और वैज्ञानिकों को बीजेपी से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों का जितना स्वागत किया जाए, सम्मान किया जाए वह कम है. साक्षी महाराज ने वैज्ञानिकों का अपमान करने वालों से माफी मांगने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details