उन्नाव :अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief asaduddin owasi) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की बात नहीं करें, वह आदमी ही नहीं है.
शुक्रवार को उन्नाव के सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ओवैसी पर तंज कसा. मदरसे के सर्वे पर ओवैसी की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि आप ओवैसी की बात क्यों करते हैं, वह कोई आदमी है क्या? आप दारुल उलूम की बात क्यों नहीं करते? दारुल उलूम ने तो कहा है कि मदरसों का सर्वे सही हो रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वे मेंं सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इमाम और दारूल उलूम वाले योगी के सर्वे का समर्थन कर रहे हैं, मैं उनका हृदय से शुक्रिया अदा करता हूं.
वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से सफीपुर निवासी हसनैन की गिरफ्तारी को लेकर जब साक्षी महाराज ने साफ किया कि वह उनके प्रतिनिधि नहीं हैं. हसनैन को उन्होंने 7 से 8 महीने पहले हटा दिया था. साक्षी महाराज ने कहा कि जनपद में उनका कोई भी प्रतिनिधि नहीं है. हसनैन वाकई पहले अल्पसंख्यक मामलों को देखते थे, लेकिन अब उनसे कोई हमारा लेना देना नहीं है.
मीडिया से बात करते बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर उन्होंने कहा कि जब से मोदी की सरकार आई है तब से देश में परिवारवाद भाई भतीजावाद सब खत्म हो रहा है. शायद उससे कांग्रेस को भी ज्ञान मिला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले अब गांधी परिवार से बाहर का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं, इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है.
गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर जब बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से पूछा गया कि क्या केजरीवाल के कारण पंजाब के बाद गुजरात भी बीजेपी हारने वाली है तो उन्होंने बेबाक जवाब दिया. साक्षी महाराज ने कहा कि गुजरात बीजेपी का गढ़ है. वहां एक नही सौ केजरीवाल भी आ जाए तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
पढ़ें : यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले- मिनी एनआरसी की तैयारी