उन्नावः ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शुरू से ही जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की तरह हमारी पार्टी सिर्फ चुनाव में नहीं निकल कर आती है. चुनाव के बाद इन पार्टियों का क्षेत्र में पता नहीं चलता है.
भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी तैयारियों में है. चुनाव चाहे जब हों भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव जिताने के लिए मेहनत करता है और सक्षम है. बौखलाए विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. सीएम योगी ने साढ़े चार सालों में जितना काम किया है, वो आजतक कोई नहीं किया है. उनको विकास पुरुष कहा जाता है. विपक्ष के पास मुद्दा उठाने के सिवा कुछ नहीं है. कुछ लोग केवल ट्वीट से ही मुद्दा उठाते हैं. इसके बाद केवल कागजों से ही राजनीति करते हैं.
बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी राजनीति दिल्ली की कर रहे हैं और अगर उनको उत्तर प्रदेश की राजनीति करनी है, तो प्रदेश में घूमे तब उनको पता चलेगा कि कितना विकास हुआ है. जब जमीनी स्तर पर उतरेंगे तभी तो जान पाएंगे कि काम कहां हुआ है. वो दिल्ली से राजनीति कर रहे हैं. तो उतना ही देख सकते हैं. जितना उनको जरूरत है. लेकिन आज इतना कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता गर्व कर रही है. जो उन्होंने 2017 में बीजेपी को जिताने का काम किया था.