उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित के निधन की खबर से उनके गांव में पसरा सन्नाटा - sheela dixit death

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मौत की सूचना मिलते ही उनके गांव में सन्नाटा पसर गया. उनके परिजनों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के बाद भी वह हमेशा परिवार से जुड़ी रहती थीं.

शीला दीक्षित के गांव में पसरा सन्नाटा.

By

Published : Jul 21, 2019, 11:42 AM IST

उन्नाव:दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पैतृक आवास ऊगू नगर पंचायत में है. 25 वर्ष पहले ही ऊगू को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ. शीला दीक्षित की मौत की खबर मिलते ही उनके गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं उनके परिजनों ने बताया कि शीला दीक्षित हमेशा से सक्रिय रहीं. हालांकि देखभाल न हो पाने के चलते उनके गांव में स्थित उनके घर की हालत जीर्णशीर्ण हो गई है.

शीला दीक्षित के गांव में पसरा सन्नाटा.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि

  • शीला दीक्षित के पति विनोद दीक्षित प्रशासनिक पद पर आसीन थे.
  • शीला दीक्षित के ससुर उमाशंकर दीक्षित केंद्र सरकार में गृह मंत्री रह चुके हैं.
  • उमाशंकर दीक्षित पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं.
  • ऊगू में शीला दीक्षित के ससुर उमाशंकर दीक्षित की माता ज्वाला देवी के नाम से एक बालिका इंटर कॉलेज है.
  • इसके साथ ही उमाशंकर दीक्षित की पत्नी शिवप्यारी देवी के नाम से भी एक उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालित है.
  • इस विद्यालय की देखभाल और संरक्षण अब कोर कमेटी करती है.

गांव में पसरा सन्नाटा

  • जैसे ही शीला दीक्षित के गांव और परिवार के लोगों को उनके निधन की खबर मिली तो गांव में शोक व्याप्त हो गया.
  • शीला दीक्षित के भतीजे हरीकृष्ण दीक्षित ने ईटीवी भारत से कहा कि उनके निधन की सूचना से हम काफी दुखी हैं.
  • मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी वह समय निकालकर बीच-बीच में ऊगू आती रहती थीं.

परिजनों ने सहेजी यादें

  • उनके पारिवारिक सदस्यों ने शादी के बाद से शीला दीक्षित के हर पल को संजों कर रखा है.
  • पारिजन गौतम दीक्षित ने शीला दीक्षित से जुड़ी हर तस्वीर को संजो कर रखा है.
  • उनकी तस्वीरों को दिखाते हुए गौतम दीक्षित भावुक हो गए.
  • गौतम दीक्षित ने बताया कि शीला दीक्षित हमेशा सक्रिय रहती थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details