उन्नाव:नवाबगंज विकास खंड में आज आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने उन्नाव पहुंचे मंत्री मोती सिंह ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके अलावा मंच से बोलते हुए मंत्री जी ने सपा की पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंत्री मोती सिंह ने कहा कि सपा सरकार में युवाओं और छात्रों को पुराने लैपटॉप डेंट पेंट कराकर दिए गए थे. मंत्री जी ने कहा कि आज वह लैपटॉप कहीं दिखता नहीं है. पिछली सपा सरकार ने युवाओं को धोखा देने का काम किया था.
मंत्री जी ने कहा कि औरंगजेब के इतिहास को कुछ लोग बदलना चाहते हैं. ऐसे लोग अब जनता से कहते फिर रहे हैं कि यूपी की बागडोर सौंप दो. मंत्री मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब चुनाव आ गये तो कुछ पार्टियां मुंगेरीलाल के सपने देख रही हैं, जो लोग औरंगजेब के बताये रास्ते पर चल रहे हैं उनको प्रदेश माफ नहीं करेगा. अब कहीं गुण्डागर्दी नहीं हो सकती है. महिलाएं भी सुरक्षित घर जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड मुख्यालय पर काम कराना प्रमुख से ये खण्ड विकास अधिकारी का काम है और जिले में काम करा लेना ये मुख्य विकास अधिकारी की कार्यक्षमता का विषय है. मंत्री मोती सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर बाबा मुख्यमंत्री रह गए तो भ्रष्टाचार में तेजाब डालने की जरूरत नहीं रहेगी सूर्य की रोशनी से वह अपने आप जलकर राख हो जाएगा.
प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह ने कहा कि समाज की महिलायें जो घर से बाहर नहीं निकलती थी. आज वो घर से बाहर भी निकल रही हैं, और घर के साथ समाज में एक स्थान बना रही है. योगी की सरकार ने काम किया समूहों को गांव ने स्थापित करने के लिए. साथ ही उनको काम भी दिये जा रहे हैं. जिससे कि महिलायें अब अपने परिवार के साथ गांव का भी नाम रोशन कर रही हैं.