उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: फेसबुक पोस्ट को लेकर हुई जमकर मारपीट और फायरिंग, CCTV में कैद - firing in unnao

जिले में फेसबुक पोस्ट को लेकर कुछ दबंगों ने एक कैफे पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की. इस दौरान बेखौैफ दबंगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. वहीं, घटना के बाद डीएम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

फेसबुक पर पोस्ट करने पर हुई मारपीट.

By

Published : Jun 12, 2019, 12:32 AM IST

उन्नाव:गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पोस्ट शेयर करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. दरअलस, कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर पोस्ट शेयर करने वाले लोगों को घायल कर दिया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पनप गया. वहीं, उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दहशत फैलाने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

फेसबुक पर पोस्ट करने पर हुई मारपीट.

क्या है पूरा मामला

  • सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी.
  • जिसको लेकर गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड स्थित एक कैफे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और दो सभासद बैठे थे.
  • इस बीच भू-माफिया अपने आधा दर्जन साथियों के साथ में पहुंच गई.
  • बातचीत के दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया और देखते ही देखते दुकान में तोड़फोड़ हुई.
  • इस दौरान 5 राउंड हवाई फायरिंग हुई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई.
  • पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.
  • कैफे संचालक शुभम मणि त्रिपाठी की तहरीर पर दिव्या अवस्थी उनका देवर राघवेंद्र अवस्थी, रानू शर्मा कपिल कटारिया, कौशल किशोर, विकास दीक्षित, अमित सैनी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
  • वहीं, मीडिया से बात करते हुए डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details