उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: देश में अमन-शांति के लिए रोजेदारों ने किया इतिकाफ - months of ramadan

मुस्लिम धर्म के रमजान महीने में आखिरी दस दिनों में अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए इतिकाफ किया जाता है. उन्नाव की शाही मस्जिद में भारी संख्या में रोजेदारों ने इतिकाफ किया.

देश की अमन शांति के लिए रोजेदारों ने किया इतिकाफ

By

Published : May 28, 2019, 12:51 PM IST

उन्नाव: रमजान के आखिरी अशरे यानी की आखिरी 10 दिनों में अल्लाह की नजदीकी हासिल करने के लिए इतिकाफ किया जाता है. इतिकाफ अरबी का शब्द है इसका मतलब अल्लाह को राजी करने के लिए दुनियावी चीजों के बगैर मस्जिद में बैठना या धरना देना है. इतिकाफ को इस्लाम में फर्ज का दर्जा हासिल नहीं है, लेकिन यह सुन्नत है और इसका सवाब बहुत ज्यादा है.

देश में अमन-शांति के लिए रोजेदारों ने किया इतिकाफ.

रोजेदारों ने किया इतिकाफ

  • मुस्लिम धर्म के रमजान महीने में आखिरी दस दिनों में अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए इतिकाफ किया जाता है.
  • इतिकाफ मतलब अल्लाह से अपनी रजा मनाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना, धरने पर बैठना होता है.
  • जिले की शाही मस्जिद में भारी संख्या में युवाओं ने अपने देश में अमन-शांति को लेकर इतिकाफ किया.
  • भारी संख्या में रोजेदार अपने अल्लाह से देश में अमन और शांति की मांग के लिए धरने पर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details