उन्नावः कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 1500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए सोमवार को रोटरी इनरव्हील क्लब कोविड-19 जागरूकता यात्रा उन्नाव पहुंची. उन्नाव में रोटरी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया गया.
टीकाकरण जागरूकता अभियान, उन्नाव में यात्रा का भव्य स्वागत - टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान
कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 1500 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए सोमवार को रोटरी इनरव्हील क्लब कोविड-19 जागरूकता यात्रा उन्नाव पहुंची. जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
![टीकाकरण जागरूकता अभियान, उन्नाव में यात्रा का भव्य स्वागत unnao](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10380218-50-10380218-1611595638440.jpg)
कई जिलों से गुजरी यात्रा
रोटरी इंटरनेशनल के आह्वाहन पर रोटरी-इनरव्हील कोविड जागरूकता यात्रा निकाली गई. सोमवार को 1500 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए यात्रा उन्नाव पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे वर्तमान मंडलाध्यक्ष डीसी शुक्ला जब अपनी टीम के साथियों के साथ उन्नाव क्लब पहुंचे, तो वहां उपस्थित पीडीजी अरविंद श्रीवास्तव, एजी एआर खान, अध्यक्ष जीएस भदौरिया, सचिव अजीत पाल सिंह, इनरव्हील अध्यक्ष गीता सेठ, सचिव मंजू श्रीवास्तव ने सभी रोटरी-इनरव्हील के 36 से अधिक साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया.
कानपुर के लिए रवाना हुई यात्रा
रोटरी क्लब उन्नाव के सभी आये अतिथियों का माल्यार्पण और रोटरी सेंट्रल ने अंग वस्त्र प्रदान किये. वर्तमान गवर्नर ने कोविड जागरूकता यात्रा के उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों को सबके सामने रखा. जिसके बाद स्वल्पाहार के साथ यह यात्रा कानपुर नगर के लिए रवाना हुई. इस यात्रा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति और डॉ श्रेया ने हरी झंडी दिखाकर उन्नाव क्लब से रवाना किया. इस अवसर पर क्लब सदस्य नीरज श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, केजी अग्रवाल, दिनेश जैन, हरीमोहन निगम, गुरप्रीत कौर, रेनु तुली मौजूद रहे.