उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: भारी बारिश के कारण गिरी घर की छत, मलबे में दबा व्यक्ति - उन्नाव ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के रज्जाक पुर गांव में भारी बारिश की वजह से एक व्यक्ति के घर की छत अचानक गिर गई. जिससे व्यक्ति छत के मलबे के नीचे दब गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला.

घर की छत गिरने से मलबे में दबा व्यक्ति.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:54 AM IST

उन्नाव:जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रज्जाक पुर गांव में तेज बारिश की वजह से रमेश के घर की छत में पड़ी धन्नी टूट गई. रमेश उसको सही कर रहा था, तभी बारिश की वजह से पूरी छत रमेश के ऊपर गिर गई. जिससे रमेश मलबे में दब गया और रमेश के काफी चोटे भी आई हैं. वहीं ग्रामीणों ने रमेश को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.

घर की छत गिरने से मलबे में दबा व्यक्ति.

क्या है मामला

  • मामला जिले के सफीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित रज्जाक पुर गांव का है.
  • जहां भारी बारिश की वजह से रमेश के घर की छत अचानक गिर गई.
  • रमेश छत के मलबे में नीचे दब गया.
  • ग्रामीणों ने किसी तरीके से मलबा हटाकर रमेश को बाहर निकाला.
  • वहीं मलबे में दबे होने के कारण रमेश के काफी चोटें आई हैं.
  • रमेश को ग्रामीणों ने सफीपुर सीएचसी इलाज के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव: ETV भारत की खबर के बाद RTO दफ्तर में हड़कंप, ARTO अनिल त्रिपाठी दफ्तर छोड़कर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details