उन्नाव:जिले में राज्य सड़क परिवहन निगम की उन्नाव डिपो में 4 साल से राजस्व का पैसा दबाए बैठे परिचालक को विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबित करने के बाद जांच को आगे बढ़ाया गया और इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन से जुड़े ऑफिस के कर्मियों से भी पूछताछ शुरू की गई है. वहीं आरोपित से रुपये वसूलने की कार्रवाई भी विभाग के द्वारा की जा रही है. विभाग का दबाव पड़ने पर परिचालक ने करीब 90,000 रुपये जमा भी किए हैं. रोडवेज अधिकारी के अनुसार, करीब 3.50 लाख रुपये का गबन करने का परिचालक पर आरोप है.
2016 से टिकट के पैसों की कर रहा हेराफेरी
भोजपुर उन्नाव भगवंत नगर समेत लखनऊ रूट पर वर्ष 2016 से अब तक रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों से मिलने वाले राजस्व को परिचालक कौशल कुमार दबा लेता था. इसके बारे में जानकारी 29 नवंबर को हुई थी कि परिचालक टिकट के पैसों का गबन कर रहा है.