उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जर्जर हालत में सड़कों पर फर्राटा भर रही रोडवेज बसें, चेत नहीं रहे जिम्मेदार - खस्ताहाल रोडवेज बसें

योगी सरकार द्वारा रोडवेज बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश देने के बाद भी उन्नाव जिले में रोडवेज बसों की हालत जस की तस है. ईटीवी भारत ने रोडवेज बसों के हालात जानने के लिए जब ग्राउंड पर जाकर सच जानने का प्रयास किया तो कई कमियां नजर आईं.

नहीं सुधर रहे बसों के हालात.

By

Published : Jul 24, 2019, 9:24 PM IST

उन्नाव: जिले के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बस स्टॉप पर से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं, लेकिन यहां बसों की हालत खस्ताहाल है. बसों में सफर करना मतलब जान जोखिम में डालना है. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जब जांच-पड़ताल की तो बसों के हालत चौंकाने वाली थी. कई बसों का गेयर बॉक्स टूटा हुआ था. कई के ब्रेक पैडल इस कदर घिस चुके थे कि उसमें ब्रेक काम ही नहीं कर रहे थे. ड्राइवर भी बसों की हालत से काफी परेशान हैं.

नहीं सुधर रहे बसों के हालात.

रोडवेज बसों पर नहीं सुरक्षित यात्री -

  • उन्नाव जिले से रोजाना हजारों का संख्या में यात्री बस स्टाॅप से यात्रा करते हैं.
  • बसों की हालत जानने के लिए ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जांच-पड़ताल की.
  • जांच-पड़ताल में बसों में काफी कमियां पाई गईं.
  • कई बसों का गेयर बॉक्स टूटा हुआ था और कई के ब्रेक पैडल घिस गए थे.
  • यही नहीं कई बसों में तो हार्न तक नहीं लगे थे.
  • यात्री अपनी जान को जोखिम में डालकर इन बसों पर यात्रा करते हैं.
  • आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस दुर्घटना के बाद भी परिवहन विभाग सबक नहीं ले रहा है.
  • वहीं बस ड्राइवर भी बसों की स्थिति से परेशान हैं.

चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास लाइसेंस हो, उनकी कांउसलिंग की जाए. ऐसी कोई बसें नहीं हैं, जिनमें खराबी हो. सब की सीटें सही हैं और सबके शीशे सही हैं. जिन बसों में जो कमियां होती हैं, उनकी मरम्मत कराई जाती है.
- आरके उपध्याय, एआरएम परिवहन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details