उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में मुसीबत बन गई अमृत पेयजल योजना - ई एम एस इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

यूपी के उन्नाव में अमृत पेयजल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है. इसके लिए 'ई एम एस इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' ने शहर भर की सड़कें खोद डाली हैं, जिसके चलते लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन सड़कों पर आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार होता रहता है.

खुदी पड़ी सड़कें.
खुदी पड़ी सड़कें.

By

Published : Nov 23, 2020, 4:10 PM IST

उन्नाव: जिले में इन दिनों अमृत कार्यक्रम के तहत अमृत पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. इससे जिले में पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई हैं. इतना ही नहीं खुदी पड़ी इन सड़कों पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. जल निगम की देखरेख में हो रहा यह काम 'ई एम एस इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी' द्वारा किया जा रहा है.

जानकारी देते एक्सईएन केके कटियार.

दरअसल, यह कंपनी सड़कें खोद कर पाइपलाइन तो बिछा रही है, लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों को वापस दुरुस्त नहीं करा रही है, जिससे शहर भर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इसके अलावा इस कंपनी ने राजमार्ग पर जगह-जगह कंक्रीट और गिट्टी के ढेर जमा करा रखे हैं, जिस कारण भी राजमार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं.

क्या है अमृत पेयजल योजना
उन्नाव में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के लिए सरकार ने अमृत कार्यक्रम के तहत अमृत पेयजल योजना शुभारंभ सन 2016 में कराया था. इस योजना में सरकार गंगा नदी से पानी लेकर उसे ट्रीट करेगी और फिर उस पानी को पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घरों में भेजेगी. इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य था कि उन्नाव के लोगों को पीने योग्य पानी आसानी से मुहैया हो सके. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरोसी ब्लॉक के देवारा कला गांव में प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पानी को ट्रीट करके लोगों के घरों में भेजा जाएगा.

खुदी पड़ी सड़कें.
पानी की टंकिया बनाकर पानी को किया जाएगा स्टोरदेवारा कला स्थित ट्रीटमेंट प्लांट से उन्नाव शहर और शुक्लागंज के इलाके में पानी की सप्लाई की जाएगी. दोनों ही क्षेत्रों में कई-कई पानी की टंकियां बनाकर पानी को स्टोर किया जाएगा. इसके बाद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई होगी. उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र की बात की जाए तो उन्नाव में 9 ग्राउंड वाटर टैंक और ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं, जबकि शुक्लागंज क्षेत्र में 5 ग्राउंड वाटर वाटर टैंक और 5 ओवर हेड टैंक बनाए जा रहे हैं. गंगा नदी से पानी लेने के बाद ट्रीटमेंट प्लांट में पानी शुद्ध करने के बाद इन टैंक में पानी स्टोर किया जाएगा. उसके बाद लोगों के घरों में सप्लाई दी जाएगी.
बन रहा ट्रीटमेंट प्लांट.
2021 में प्रोजेक्ट के चलने की है तैयारीमार्च 2021 में यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से शुरू होना है, लेकिन अभी तक यह प्रोजेक्ट आधा भी बनकर तैयार नहीं हुआ है. पानी सप्लाई के लिए उन्नाव में 10 जोन बनाए गए हैं, जिसमें 35 किलोमीटर का क्षेत्र लिया गया है, जबकि शुक्लागंज में 5 जोन बनाए गए हैं और 34 किलोमीटर का क्षेत्र लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details