उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में प्रियंका गांधी ने किया रोड शो, हजारों की संख्या में शामिल हुए कांग्रेसी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में रोड शो किया. दो  किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान प्रियंका और अनु टंडन ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

जनसभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी

By

Published : Apr 27, 2019, 6:22 PM IST

उन्नाव :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जिले के शास्त्री नगर पार्क से लेकर गांधीनगर तिराहे तक रोड शो कर पार्टी की ताकत का प्रदर्शन किया. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में दो किलोमीटर के इस रोड शो में कांग्रेसियों की भारी भीड़ ने विपक्षियों को कहीं ना कहीं कांग्रेस की अंदरूनी ताकत का एहसास करवाया.

प्रियंका गांधी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब.

प्रियंका ने रोड शो के अंत में जनसभा को किया संबोधित

  • चौथे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रैली व महासभा करके जनता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. उसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शास्त्री पार्क से अपने रोड शो का आगाज किया.
  • दो किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों की संख्या में कांग्रेसियों की भीड़ उमड़ी. वहीं, गाड़ी पर सवार होकर प्रियंका गांधी और अनु टंडन ने हाथ हिलाकर रोड शो में शामिल सभी लोगों का अभिवादन किया.
  • शहर में स्थित गांधी नगर तिराहे पर पंडित विशंभर दयाल त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो का अंत किया गया.
  • प्रिंयका गांधी के रोड शो के दौरान चौकीदर चोर है के नारे भी लगे.
  • रोड शो के अंत में गांधी नगर तिराहे पर प्रियंका गांधी ने सभी मौजूद लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया.
  • प्रियंका ने कहा कि इस सरकार को सिर्फ जनता की ताकत ही हटा सकती है और कोई नहीं हटा सकता. इसलिए अभी आप लोगों के पास एक हथियार है, जिसका इस्तेमाल कर आप ऐसी सरकार को हटा सकते हैं, जो आपके किसी काम में नहीं आई है.
  • प्रियंका ने कहा कि लोकतंत्र एक बहुत बड़ी ताकत होती है. इसको अपने हाथों में लीजिए. अपना विकास कीजिए. अपनी सुरक्षा कीजिए.
  • बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार अमीरों की है, गरीबों की नहीं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जब अनु टंडन शासन में थी तब भी उन्होंने आप लोग की सेवा की. जब नहीं थी, तब भी आप लोगों के बीच में रहीं.
  • कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रियंका गांधी को आप लोगों की तरफ से आश्वस्त करती हूं कि इस सीट पर कांग्रेस की ही जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details