उन्नाव:जिले में रविवार को शहर की सड़कों के किनारे ब्लीच का छिड़काव किया गया. वहीं तमाम ग्राम पंचायतों के साथ नगर पंचायतों में भी सैनिटाइजेशन कराया गया.
उन्नाव: संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर निकायों को किया गया सैनिटाइज - गांवों में छिड़का जा रहा ब्लीच
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उन्नाव जिले में सड़कों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. साथ ही नगर निकायों और नगर पंचायतों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
![उन्नाव: संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर निकायों को किया गया सैनिटाइज उन्नाव में लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6672643-93-6672643-1586086067451.jpg)
संक्रमण के रोकथाम के लिए नगर निकायों को किया गया सैनिटाइज
रविवार को शहर की प्रमुख सड़कों की सफाई के बाद चूना व ब्लीच का छिड़काव हुआ. बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर तिराहा, पीडी नगर, आवास विकास कॉलोनी में सड़क की सफाई कर ब्लीचिंग की गई.
वहीं नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. नगर पंचायत में ईओ और चेयरमैन मिलकर अभियान चला रहे हैं. पूरे कस्बे में फॉगिंग, ब्लीचिंग एवं सैनिटाइज का कार्य तेजी से चल रहा है.