उन्नाव: जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार को सुबह लगभग 5 बजे कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि कंटेनर के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसके कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गया. वहीं, दूसरी तरफ से आ रही कार कंटेनर की चपेट में आ गई. इसके कारण कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, आज (19 जून) सुबह लगभग 5 बजे एक गाड़ी जयपुर से बिहार के सिवान थाना क्षेत्र जा रही थी. तभी लखनऊ से आगरा की तरफ आ रहा एक कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ आ गया, जिससे कंटेनर और कार में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 6 लोग अखिलेश मिश्रा, बबीता मिश्रा, ज्योति, संतोष मिश्रा, रूपम गुप्ता में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि संतोष मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. संतोष को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, रूपम मिश्रा बाल-बाल बच गए.