उन्नाव:कोहरे के चलते उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर से एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां हसनगंज क्षेत्र के शाहपुर तोन्दा गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बोलेरो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना में 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तीन और वाहन बस से टकरा गए.
उन्नाव: बस और कार की टक्कर, हादसे में 12 लोग घायल - रोड एक्सीडेंट उन्नाव
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा हादसे देखने को मिला है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते बस और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सड़क हादसे में 12 लोग घायल.
खास बातें
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते बड़ा हादसा हो गया.
- बस और कार की टक्कर में 12 लोग घायल हो गए हैं.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
- बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तीन और वाहन बस से टकरा गए.
हादसे के बाद पीछे से आ रही तीन और गाड़ियां बस से टकरा गईं. गाड़ियों के आपस में लड़ने से लगभग 10 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. वही बोलेरो और बस सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. जहां घायलों का इलाज जारी है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 12:28 PM IST