उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने की कई राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत - उन्नाव में जमीन के विवाद में फायरिंग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में प्लॉट के विवाद में दबंगों ने पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है.

उन्नाव
उन्नाव

By

Published : Jun 8, 2021, 11:39 AM IST

उन्नावः जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में फायरिंग और पत्थरबाजी से सोमवार रात को हड़कंप मच गया. दरअसल, जमीन के विवाद को लेकर करीब 20 से ज्यादा युवकों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए. विरोध करने पर दबंगों ने कई राउंड फायरिंग कर दी. बाद में हमलावर मौके से भाग निकले. वहीं, एक वीडियो पीड़ित परिजनों ने दिन का भी बनाया है, जिसमें कुछ युवक घर के बाहर खड़े नजर आए. सभासद अंकित शुक्ला ने दबंगों पर फायरिंग का आरोप लगाया है. सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

उन्नाव में विवाद
ये है पूरा मामलाउन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 के सभासद अंकित शुक्ला के भाई के प्लॉट पर कब्जे को लेकर विवाद है. सभासद का आरोप है कि सोमवार रात दबंग युवकों ने कई राउंड फायरिंग की और मारपीट की. बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

सूचना पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने गंगाघाट पुलिस को मामले की सूचना दी. इस पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. वहीं एक वीडियो पीड़ित परिजनों ने दिन का भी बनाया, जिसमें कुछ युवक घर के बाहर खड़े नजर आए. इस दौरान सभासद ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवकों ने काफी देर तक हंगामा किया और ईंट-पत्थर चलाए. इसके साथ ही 8 से 9 राउंड फायरिंग भी की है. सभासद अंकित शुक्ला की ओर से तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details