उन्नावः उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कानपुर से लखनऊ जाते समय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग को कब्जे वाली जमीन से मुक्त कराने के निर्देश दिए. साथ ही राष्ट्रीय नलकूपों को दोष मुक्त कराने तथा पूर्ण रूप से चलित अवस्था में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
2024 तक उन्नाव के लोगों को मिलेगा फ्लोराइड मुक्त पानी- डॉ. महेंद्र सिंह - review meeting with dr mahendra singh in unnao
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने शनिवार को उन्नाव के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस बैठक में फ्लोराइड मुक्त साफ पीने का पानी 2024 तक लोगों को मुहैया कराने की बात कही.
ये भी पढे़ं:- बाराबंकी: डीएम और कप्तान ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, सतर्क रहने के दिए निर्देश
जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे, सीडीओ प्रेम रंजन सिंह की मौजूदगी में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्नाव में फ्लोराइड युक्त पानी की बात पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का वादा है 2024 तक सबको फ्लोराइड मुक्त पानी दिया जाएगा. उसी पर हम लोग काम कर रहे हैं. उसमें उन्नाव भी शामिल है. हम लोग 2024 तक उन्नाव को फ्लोराइड मुक्त पानी मुहैया कराएंगे.