उन्नाव : सोमवार को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद अध्यक्ष/वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी उन्नाव का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे. अध्यक्ष ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में बने एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, डीएम कोर्ट का सघन निरीक्षण किया, साथ ही अभिलेखागार का निरीक्षण किया. अध्यक्ष ने फाइलों के रख-रखाव व सफाई पर अधिकारियों से संतोष व्यक्त किया. राजस्व परिषद अध्यक्ष इसके अलावा अन्य कार्यलय का भी बारीकी से निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए. करीब 3 घंटे अध्यक्ष उन्नाव में रहे, निरीक्षण के दौरान मीडिया की एंट्री पर रोक रही.
राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने अभिलेखागार व न्यायालय का किया निरीक्षण
सोमवार को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद अध्यक्ष ने उन्नाव का दौरा किया. अध्यक्ष ने अभिलेखागार, न्यायालय व अन्य दफ्तरों का निरीक्षण किया. अभिलेख के रख-रखाव व साफ-सफाई बेहतर होने पर संतोष व्यक्त किया. वहीं समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग ने अधिकारियों को समय से काम निपटाने के कड़े निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बंद कमरे में बैठक की. मीडिया से बातचीत में राजस्व परिषद अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम किया था. अभिलेखागार, कोर्ट के अलावा अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. सब संतोषजनक मिला है. राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व नियमावली के तहत कार्य करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.