उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या - unnao latest news

यूपी के उन्नाव में रविवार को एक रिटायर्ड फौजी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात जिले के बिहार थाना क्षेत्र के थरि गांव की है.

सांकेतिक
सांकेतिक

By

Published : Apr 11, 2021, 9:30 PM IST

उन्नाव : जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के थरि गांव में रविवार सुबह दिनदहाड़े एक रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई. दरअसल, सुबह लगभग 9 बजे कोटेदार के दरवाजे पर राशन बट रहा था. यहां पर गिरिजेश सिंह फौजी भी बैठे हुए थे. तभी गांव का ही रुद्रप्रताप सिंह उर्फ पंडित वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से फौजी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे रिटायर्ड फौजी वहीं पर जमीन पर गिर पड़ें. दूसरी तरफ वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से रुद्र प्रताप भाग निकला.

चश्मदीद ने दी जानकारी

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद ओंकार सिंह के अनुसार, रिटायर्ड फौजी वहीं पर लेटे थे और राशन वितरण चल रहा था, तभी रूद्र प्रताप वहां पहुंचा गया. इसके बाद उसने रिटायर्ड फौजी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद कोटेदार ने भी मामले की पुष्टि की और पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया.

इसे भी पढ़ें-एक मरीज ने दूसरे मरीज को पटक-पटक कर मार डाला

आरोपी गिरफ्तार

घायल अवस्था में परिजन फौजी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचे. यहां गम्भीर हालात देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details