उन्नाव : जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के थरि गांव में रविवार सुबह दिनदहाड़े एक रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी गई. दरअसल, सुबह लगभग 9 बजे कोटेदार के दरवाजे पर राशन बट रहा था. यहां पर गिरिजेश सिंह फौजी भी बैठे हुए थे. तभी गांव का ही रुद्रप्रताप सिंह उर्फ पंडित वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से फौजी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे रिटायर्ड फौजी वहीं पर जमीन पर गिर पड़ें. दूसरी तरफ वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से रुद्र प्रताप भाग निकला.
चश्मदीद ने दी जानकारी
घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद ओंकार सिंह के अनुसार, रिटायर्ड फौजी वहीं पर लेटे थे और राशन वितरण चल रहा था, तभी रूद्र प्रताप वहां पहुंचा गया. इसके बाद उसने रिटायर्ड फौजी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद कोटेदार ने भी मामले की पुष्टि की और पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया.