उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मुंबई से आए युवक की मौत, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव निकली

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक युवक लॉकडाउन के दौरान मुम्बई से पैदल चलकर जनपद पहुंचा था. इसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं युवक की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने दौरान मौत हो गई थी. आज युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मृत युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव
मृत युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : May 13, 2020, 6:37 PM IST

उन्नाव:जनपद में बीते सोमवार को एक युवक की आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गई थी. वह युवक मुम्बई से वापस लौटा था और उसकी तबियत खराब हो गई थी. उसे आइसोलेट कर सैम्पल लेकर जांच के लिये भेज दिया गया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने से पहले ही युवक की मौत हो गयी थी.

मृत युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव

आइसोलेशन वार्ड में युवक की मौत
जनपद के बरदहा गांव का रहने वाला एक युवक लॉकडाउन के दौरान 7 मई को मुंबई से पैदल चलकर उन्नाव पहुंचा था. व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे सोमवार को ट्रॉमा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. वहीं स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसका रिपोर्ट आना बाकी था. वहीं युवक का सैम्पल लेने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. युवक के मौत होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया था.

बुधवार को मृतक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे स्वास्थ विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है. वहीं सीएमओ के निर्देश पर मृत युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए युवक की मौत हो गई. वहीं मृत युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. मृत युवक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

-डॉ. आशुतोष,सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details