उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए रजिस्ट्री शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के लिए रजिस्ट्री शुरू कर दी गई है. इसके लिए उन्नाव जिले में जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है. एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की उन्नाव में लगभग 1300 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है.

उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए रजिस्ट्री शुरू
उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस वे के लिए रजिस्ट्री शुरू

By

Published : Mar 7, 2021, 10:34 AM IST

उन्नाव:जिलेमें गंगा एक्सप्रेस वे के काम ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. पहले चरण में जमीन अधिग्रहण करने का कार्य शुरू हो चुका है, जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, उन्हें सर्किल से 4 गुना मुआवजा राशि उनके खाते में भेजी जा रही है.

जानकारी देते एसडीएम

उन्नाव की सभी 6 तहसीलों से जा रही है जमीन

गंगा एक्सप्रेस वे का जो खाका तैयार किया गया है वह उन्नाव जनपद की सभी 6 तहसीलों के 76 गांवों से होकर गुजरेगा, जिसकी लंबाई का 109 किलोमीटर का हिस्सा उन्नाव से गुजरेगा. एडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की उन्नाव में लगभग 1300 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है. उन्होंने बताया की पहले चरण में बैनामा कराने का कार्य किया जा रहा है, जिनसे भी जमीन अधिग्रहित की जा रही है उनके खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है. योगी सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा होगा. यह मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा.

उन्नाव से 109 किलोमीटर की दूरी तय करेगा एक्सप्रेस वे

उन्नाव में गंगा एक्सप्रेस वे के कार्य में तेजी आई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के बैठक करने के बाद अब अधिकारी भी सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हुए हैं. गंगा एक्सप्रेस वे उन्नाव के 109 किलोमीटर के दायरे से होकर गुजरेगा. गंगा एक्सप्रेस वे के कार्य में तेजी लाने के लिए अब जमीन अधिग्रहण के कार्य ने रफ्तार पकड़ी है.।

जमीन अधिग्रहण के लिए काम तेजी से शुरू

पहले चरण में जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है और जमीनों के बैनामे किए जा रहे हैं. एक्सप्रेस वे जनपद की बांगरमऊ तहसील के 11, सफीपुर तहसील के 20, हसनगंज के 07, सदर के 15, पुरवा के चार और बीघापुर के 19 गांव से होते हुए रायबरेली जनपद को जाएगा. प्रदेश सरकार ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपीडा को दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details