उन्नाव: जिले के माखी रेप कांड को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, जिसमें रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन कारावास और 25 लाख रुपये का का अर्थदंड भी लगाया है. वहीं इस सजा के बाद जहां रेप पीड़िता के पैरोकार जो उसकी मदद करते थे उन लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली है.
'न्यायालय ने किया सम्मान'
रेप पीड़िता के वकील के भाई और सीबीआई के गवाह ने फैसले पर खुशी जताई. देवेंद्र सिंह ने कहा कि माननीय न्यायालय का जो फैसला आया है, उससे हम संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले को पूरे देश के लोगों को देखना चाहिए. वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पीड़िता ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई उसका न्यायालय ने सम्मान किया.