उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां 5 दिन बाद होता है रावण का पुतला दहन, जानें क्यों... - unnao news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नौ दिन रामलीला मंचन के बाद रविवार को पूर्णमासी के दिन रावण दहन किया गया. आम तौर पर सभी जगह दशहरे वाले दिन रावण दहन किया जाता है, लेकिन उन्नाव में पांच दिन बाद रावण का पुतला जलाया गया.

ravana burnt five days after vijayadashami

By

Published : Oct 14, 2019, 7:30 AM IST

उन्नावः वैसे सभी जगह रावण दहन विजयादशमी के दिन होता है, लेकिन उन्नाव शहर में रावण का पुतला पांच दिन बाद जलाया जाता है. इसके पीछे भी एक खास वजह है कि यहां दिन में कृष्ण लीला और रात में रामलीला होती है.

जानकारी देते रामलीला कमेटी के अध्यक्ष.

रामलीला संचालन कमेटी ने बताया कि उन्नाव एक छोटा शहर है, जो कानपुर और लखनऊ के बीच में है. विजयादशमी के दिन लखनऊ और कानपुर में मेला और रावण दहन का कार्यक्रम बड़े स्तर पर होने के कारण उन्नाव का कार्यक्रम फीका पड़ जाता है, जिससे उन्नाव में न ही ज्यादा दुकानें आ पाती हैं न ही भीड़ जुट पाती है. इसलिए वे लोग उन्नाव में रावण दहन का कार्यक्रम पांच दिन बाद करते हैं.

पढ़ेंः-जानिए ऐसे पवित्र स्थल के बारे में, जहां वाल्मीकि ने रची थी रामायण

वहीं रामलीला कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष ने बताया कि यह रामलीला 147 वर्ष पूरे कर चुकी है. यह 147वां आयोजन है और इस रामलीला की एक और खाशियत है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले रामलीला आयोजनों में से जो पांच सबसे बड़े आयोजन होते हैं, उनमें भी इस रामलीला ने अपना एक स्थान बना रखा है.

रामलीला कमेटी के संरक्षक रामू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि रामलीला हर साल की तरह इस साल भी भीड़ आई है, उससे या अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस रामलीला से लोगों का कितना लगाव है. उन्होंने बताया कि यहां दिन में कृष्ण लीला और रात में रामलीला अयोध्या से आए हुए कलाकारों के द्वारा की जाती है, जिसका आनंद लेने दूर-दूर से लोग आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details