उन्नावःजिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर से कुकर्म का मामला सामने आया है. सत्संग सुनने गए किशोर को अज्ञात युवकों ने फूल तोड़ने के बहाने माया इंटरनेशनल स्कूल के पीछे ले जाकर कुकर्म किया. इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने किशोर से को होश में लाकर उसे घर पर पहुंचाया. पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित किशोर के पिता ने तहरीर में बताया कि वह मजदूरी करता है. बीते शनिवार को दोपहर को उसका पुत्र जिसकी उम्र 12 वर्ष है. आर्य समाज का सत्संग सुनने शांति मोहन राइस मिल मैदान गया था. जहां दो अज्ञात युवक आए और फूल तोड़ने के बहाने उसे अपने साथ ले गए. संडीला मार्ग पर तहसील कार्यालय के निकट माया इंटरनेशनल स्कूल के पीछे सरसों के खेत में ले जाकर युवकों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद उन्होंने उसके साथ कुकर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले.
तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि वारदात के बाद पड़ोस में ही प्लाटिंग का काम कर रहे लोगों ने उसके बेटे को लहूलुहान हालत में देखा. इसके बाद उन्होंने उसके हाथ पैर खोलें और पता पूछ कर उसे घर पहुंचाया. इसके बाद उसके बेटे ने आपबीती बताई.