उन्नाव: माखी रेप कांड पीड़िता के चाचा पर चल रहे मुकदमों की पेशी के लिए सोमवार को उसे उन्नाव जिला न्यायालय में एसीजीएम की कोर्ट में पेश किया गया. पीड़िता के चाचा पर दर्ज सभी 7 मुकदमों की सुनवाई की गई. इस दौरान अदालत ने एक मामले को फर्जी पाते हुए उसमें पीड़िता के चाचा को जमानत दे दी.
यही नहीं, तिहाड़ जेल प्रशासन के आग्रह पर अदालत ने अन्य मामलों की सुनवाई की अगली तारीख वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किये जाने के आदेश दिए है. यह सुनवाई 30 अगस्त को होगी. वहीं मामलों की सुनवाई के बाद पीड़िता के चाचा को भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल वापस भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: सुरक्षा नहीं मिली वापस तो राजनीति करने को लेकर सोचना पड़ेगा: साक्षी महाराज
चार घंटे तक चली सुनवाई
- चार अलग-अलग कोर्ट में न्यायाधीशों ने चार घंटे से अधिक सुनवाई की.
- चाचा के वकील ने बचाव में अपनी दलीलें पेश की.
- आरोपी विधायक के वकील ने भी अपने तर्क रखे.
- कोर्ट ने 30 अगस्त 2019 को बहस की तारीख तय की है.