उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: रेप पीड़िता ने एसपी कार्यालय में खुद को लगाई आग, हालत गंभीर - उन्नाव में महिला ने एसपी कार्यालय में आत्महत्या करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रेप पीड़िता ने सोमवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

etv bharat
महिला ने एसपी कार्यालय में लगाई आग.

By

Published : Dec 16, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 3:53 PM IST

उन्नाव: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार सुबह रेप पीड़िता ने खुद पर केरोसिन डाल आग लगाकर जान देने की कोशिश की. महिला को आग की लपटों से घिरा देख कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और आनन-फानन में महिला को लेकर अस्पताल पहुंच गए, जहां उसका इलाज चल रहा. हालांकि इस मामले में पुलिस ने युवक को हिरास्त में लिया है.

महिला ने एसपी कार्यालय में लगाई आग.

महिला ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की

  • मामला जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
  • गांव की रहने वाली महिला ने सुबह एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर केरोसिन डाल आग लगा ली.
  • पीड़ित महिला आग लगाने के बाद सीधे एसपी कार्यालय में घुस गई.
  • पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके आग बुझाई और महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए.
  • पुलिस के कार्रवाई न करने पर महिला ने एसपी कार्यालय पर घटना को अंजाम दिया.
  • इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि महिला का 70% शरीर जल चुका है.
  • बेहतर इलाज के लिए महिला को कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें- मुगलसराय : MLA ने कानून व्यवस्था पर पुलिस की ली क्लास, कहा- महिला सुरक्षा के लिए पुलिस रहे तत्पर


क्या है पूरा मामला

  • हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी पीड़िता ने 30 सितंबर को थाने में शिकायती पत्र दिया था.
  • पीड़िता के मुताबिक गांव के ही निवासी अवधेश सिंह ने शादी का झांसा देकर दस वर्षो से उसका शारीरिक शोषण किया.
  • साथ ही आरोपी ब्लैकमेल करके रुपए भी ऐठता रहा.
  • पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने को कहा तो वह मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा.
  • पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की तो राजू, सर्वेश और उसकी पत्नी रचना ने घर पर जाकर महिला को मारा पीटा.
  • पीड़िता के ऊपर सुलह का करने का भी दबाव बनाया गया.
  • सुलह न करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई.

महिला ने पुलिस अधिकारियों से की शिकायत

  • दुष्कर्म पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया तो थाना पुलिस ने 2 अक्टूबर को 376 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया.
  • विवेचना के दौरान 504 धारा और बढ़ाई गई थी, जिसके बाद से पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी.
  • उधर आरोपियों ने 3 दिन पहले हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था.
  • घटना की विवेचना एसआई अब्दुल मन्नान कर रहे थे.
  • केस की चार्जशीट पुलिस ने आरोपियों को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद 13 दिसंबर को थाने से सीओ कार्यालय के लिए काटी.
  • पीड़िता आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बार-बार पुलिस से मांग कर रही थी.
  • पीड़िता को 2 दिन पहले विवेचक से बताया गया कि हाईकोर्ट से आरोपितों को स्टे मिल गया है.

कार्यालय में एक महिला आग लगाकर आई थी, जिसे हम लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला को बेहतर स्वास्थ्य उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर कर दिया गया है. युवती का गांव के ही एक युवक के साथ पिछले 10 साल से अफेयर चल रहा था, जिसमें युवक शादी करने से मना कर रहा था. युवती ने कुछ दिन पहले युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया. हाईकोर्ट से बेल मिलने पर युवक जेल से बाहर आ गया.
-विक्रांत वीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Dec 16, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details