उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में गुमशुदा युवती का शव बीते बुधवार को नदी से बरामदहुआ था. मामले में मृतक युवती के पिता ने शुक्रवार को गांव के ही दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन से लापता युवती का शव बीते बुधवार को लोन नदी से बरामद किया गया था. शुक्रवार को परिजनों ने मामले में गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, जिसके बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही थी. इस पर पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया था. इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार किया.
परिजनों ने दर्ज कराया दुष्कर्म-हत्या का मामला
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में चार दिन पूर्व गुमशुदा युवती का शव बीते बुधवार को मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. इस मामले में शुक्रवार को परिजनों ने गांव के दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म-हत्या का मामला दर्ज कराया है.
वहीं पूरे मामले में गांव के ही दो लोंगो के खिलाफ रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 376 व 302 की धाराओं में गांव के दिनेश पुत्र रामशंकर व उपेन्द्र पुत्र धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मृतक युवती के पिता ने 13 फरवरी को अपनी 20 वर्षीय बेटी के गायब होने की सूचना बिहार थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी. बीते बुधवार शाम को गांव के किनारे लोन नदी से युवती का शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मृत्यु का कारण पानी में डूबने से आया है. युवती के शव पर अन्य किसी प्रकार की चोट नहीं देखी गई थी. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.