उन्नाव: जिले में बांगरमऊ नगर के कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां तक की बच्चों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है. हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित रानी विद्या मंदिर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है. फिलहाल विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही हैं.
स्कूल-कॉलेज बंद करने के हैं आदेश
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं. ज्यादातर स्थानों पर आनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं. बच्चों को स्कूल बुलाने पर रोक लगी हुई है. ऐसे में भी बांगरमऊ नगर में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित रानी विद्या मंदिर के संचालक बड़ी संख्या में छात्रों को बुला रहे हैं. बताया जा रहा है कि फीस वसूली के चक्कर में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं. स्कूल में मौजूद स्टाफ ने बताया कि स्कूल के संचालक विपिन द्विवेदी हैं.
शिक्षकों के गोल-मोल जवाब
जब ईटीवी भारत की टीम ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों से सवाल किए तो वहां के टीचर गोलमटोल तरीके से जवाब देने लगे. उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षाएं अति आवश्यक हैं, इसलिए आदेश होने के बावजूद भी स्कूल खुला है. वहां पर परीक्षा दिला रहे अध्यापक से जब विद्यालय के प्रबंधक का नाम पूछा तो उन्होंने स्कूल के प्रबंधक का नाम छुपाते हुए गलत बताया. पहले शिक्षकों ने संचालक का नाम विपिन द्विवेदी बताया, बाद में दूसरे शिक्षक अलग नाम बताने लगे. सवाल ये उठता है कि जब प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द हो रही हैं तो छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कहां तक उचित है.