उन्नावः हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा है. उन्होंने राम मंदिर जमीन घोटाले के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मीडिया से बात करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि सवाल उठाने वाले लोग पर्ची दिखाकर चंदे का पैसा वापस ले जा सकते हैं.
बता दें राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई जमीन पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक पवन पांडे ने सवाल उठाते हुए दो करोड़ की जमीन को 10 मिनट में 18 करोड़ की कीमत में खरीदने में घोटाले का आरोप लगाया है.
इसको लेकर बुधवार को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुझको एक बात समझ नहीं आती कि जिस पार्टी के मुखिया ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं और कहा था कि यहां पर परिंदा पर भी नहीं मार सकता. वहां पर आज राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आप पार्टी के पास आरोप लगाने के अलावा और कुछ रह नहीं जाता है.