उन्नाव:जिले में भाजपा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने अखिलेश यादव के बयान पर चुटकी की. गीता शाक्य ने कहा है कि अखिलेश को सद्बुद्धि आ गई है. अब वह भगवान का नाम लेने लगे हैं. गीता शाक्य ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
गीता शाक्य मंगलवार को सदर विधानसभा के नॉर्मल स्कूल में भाजपा द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत करने आई थीं. यहां उन्होंने अखिलेश यादव के बयान 'भगवान श्रीकृष्ण हर रात मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि आपकी सरकार बनने जा रही है' पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश को पहले तो भगवान का नाम ही याद नहीं आता था. अब भाजपा से प्रभावित होकर अखिलेश को भगवान याद आने लगे हैं. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के स्लोगन पर पलटवार करते हुए गीता शाक्य ने कहा कि प्रियंका गांधी सबसे पहले जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां के विधायकों और नेताओं को संस्कारित करें. बीते दिनों सत्यपाल मलिक के पीएम मोदी को घमंडी कहने पर गीता शाक्य ने कहा अपनी रोटी सेकने वालों को पीएम की लोकप्रियता पसंद नहीं आ रही है.