उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- एयर स्ट्राइक पर विपक्षियों का चिंता करना समझ नहीं आता - up news

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद विपक्षियों का चिंता करना समझ नहीं आता.

जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

By

Published : Mar 10, 2019, 7:13 PM IST


उन्नाव: जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को चिंता हो तो समझ आता है, लेकिन विपक्षियों का चिंता करना समझ नहीं आता.

जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भगवंत नगर इलाके के आरआरबी एन इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी भी हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकते, लेकिन पूर्व की मनमोहन सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी और उनके मंत्री तो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भी गए हैं.

यही नहीं राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक मुद्दे को उठाते हुए कहा कि हमने एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान को दर्द होना चाहिए, लेकिन विपक्षियों को तकलीफ हो रही, ये बात नहीं समझ आती. राजनाथ ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 2008 में आतंकी हमले और 26/11 के हमले के बाद भी पूर्व की कांग्रेस सरकार हिम्मत नहीं जुटा पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details