उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने डाली अमित शाह के कार्यक्रम में खलल, मैदान में भर गया पानी... - गृह मंत्री के कार्यक्रम में भरा पानी

30 दिसंबर को उन्नाव पहुंचेगी बीजेपी की जन विश्वास यात्रा. जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह. उन्नाव में होने वाले अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर भर गया बारिश का पानी.

बारिश ने डाली अमित शाह के कार्यक्रम में खलल
बारिश ने डाली अमित शाह के कार्यक्रम में खलल

By

Published : Dec 29, 2021, 7:10 PM IST

उन्नाव :जिले में 30 दिसंबर को होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली में बारिश ने खलल डाल दी है. जिस ग्राउंड में अमित शाह का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है, उसमें जगह-जगह बारिश का पानी भर गया है. गृह मंत्री के कार्यक्रम से पूर्व की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं थीं. इसी बीच हुई बारिश का पानी पांडाल में भर गया और जमीन पर बिछाई गई मैट गीली हो गई.

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को उन्नाव में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंचेगी. इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री उन्नाव जिले में रामलीला मैदान में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे. लेकिन शाह के कार्यक्रम से पहले बारिश ने तैयारियों का खेल बिगाड़ दिया है.

बारिश ने डाली अमित शाह की जन विश्वास यात्रा में खलल, मैदान में भर गया पानी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हालांकि गृह मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और नगर निगम युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं. मैदान में भरे पानी को निकालने के लिए उन्नाव नगर पालिका के कर्मचारी काम पर जुटे हुए हैं.

इसे पढ़ें- दलित बच्ची की पिटाई मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा, बोले- यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details